विडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप्लीकेशन जूम ने भारी मांग व लोकप्रियता को देखते हुए भारत में अपने कारोबार के विस्तार की योजना पर कार्य शुरू कर दिया है। इस क्रम में कम्पनी ने बताया कि जूम जल्द ही भारत के सिलिकॉन वैली बेंगलुरू में नया टेक्नोलॉजी सेंटर खोलेगी।
इस के विस्तार को मूर्त रूप देने के लिए कम्पनी जल्द ही बड़ी संख्या में आईटी प्रोफेशनल्स की भर्ती शुरू करेगी। भारत के उच्चतर शिक्षित योग्य इंजीनियर्स इस सेंटर में अपनी सेवायें प्रदान करेंगे। जब तक कोविड-19 महामारी नियंत्रित नहीं होता, कम्पनी के कर्मचारी घर से ही काम करेंगे।
कम्पनी ने एक वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि जनवरी से अप्रैल 2020 में उसके फ्री यूजर्स की संख्या तक 6700 प्रतिशत तक बढ़ी है। कम्पनी के पास मुम्बई में एक ऑफिस व दो डेटा सेंटर्स पहले ही है।
कम्पनी के सीईओ एरिक एस युआन ने कम्पनी के लिए भारत को स्ट्रैटेजिकली महत्वपूर्ण बताया और कहा कि हम यहाँ निरन्तर ग्रोथ और निवेश की उम्मीद करते है। हम भारत के 2300 से अधिक शिक्षण संस्थानों में निःशुल्क सेवायें प्रदान करने में गर्व की अनुभूति कर रहे हैं।