वैसे तो स्मार्टफोन के गर्म होने के कई कारण हो सकते हैं। लेकिन देखा जाए तो इसके मुख्यतः दो कारण पाए जाते हैं। लेकिन उससे पहले हम यह भी जान लेते हैं की हमारा स्मार्टफोन केवल हार्डवेयर के खराबी के कारण ही हिट नहीं होता है। कई बार यह सॉफ्टवेयर की कमी के कारण तथा सॉफ्टवेयर के कारण हार्डवेयर पर पढ़ रहे ओवरलोड के कारण भी हो सकता है।
इस विषय में यदि आप और अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप इस वीडियो को जरूर देखिए। इस वीडियो में इससे संबंधित सभी जानकारियां विस्तार से कम समय में बताई गई हैं।
Copyright Holder: Creator Click
अब जानते हैं हमारे फोन के गर्म होने की मुख्य वजह को,
- स्मार्टफोन के गर्म होने का पहला कारण है हमारे फोन में जो हीट अब्जोर्बेर एलिमेंट होता है उसका खत्म हो जाना या फिर उस पर लगे थर्मल पेस्ट का खराब या खत्म हो जाना।
जिस प्रकार से हमारे कंप्यूटर अथवा लैपटॉप के प्रोसेसर पर थर्मल पेस्ट लगा होता है, जिसके कारण हमारा प्रोसेसर गर्म नहीं होता है। ठीक उसी प्रकार हमारे अभी के नए स्मार्टफोंस में थर्मल पेस्ट की जगह हीट अब्सोर्बेर एलिमेंट लगा होता है। जिसके कारण हमारा स्मार्टफोन गर्म नहीं होता है। लेकिन समय के साथ ही एलिमेंट अत्यधिक गर्मी के कारण धीरे धीरे खराब होने लगता है तथा हमारे फोन में हीटिंग की प्रॉब्लम आने लगती है।
- इसका दूसरा कारण है मदर बोर्ड में किसी प्रकार की शार्ट सर्किट का हो जाना।
कई बार हमारे फोन के मदरबोर्ड में शॉर्ट सर्किट हो जाते हैं। जिसके कारण हमारे फोन में हिटिंग की प्रॉब्लम आ जाती है। यह शार्ट सर्किट कई कारणों से हो सकते हैं।शॉर्ट सर्किट के कारण हमारे प्रोसेसर अथवा अन्य रेजिस्टेंस और इसी पर अत्याधिक ओवरलोड होने लगता है जिसके कारण हमारा फोन गर्म होने लगता है। कई बार शॉर्ट सर्किट के कारण हमारे स्मार्टफोन की बैटरी भी फूल जाती है।
इतना ही नहीं हमारा फोन समय के साथ-साथ हैंग भी करने लगता है, और हमारे स्मार्टफोन यूजिंग एक्सपीरियंस को बहुत ही बेकार कर देता है। यदि हम कितना भी महंगा स्मार्टफोन ले ले लेकिन उसे स्मार्टफोन में हिटिंग और हैंगिंग के प्रॉब्लम समय के साथ आ ही जाती है।
पोस्ट पढनें के लिए आपका आभार, तकनीक से जुड़े सभी विषयों पर जानकारी पाने के लिए बने रहे हमारे साथ। अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद, शुभ दिन