Oppo ने अपने फ़ोन Oppo A72 5G को Launch कर दिया है। Dimensity 720 SoC के साथ क्या है इसकी Price, Specification और Launch Date.
- Oppo A72 5G स्मार्टफोन को 4G वैरिएंट के जून में लॉन्च होने के 2 महीनों बाद पेश किया है।
- Oppo ने इस फोन को अभी केवल चीन में प्रदर्शित किया है।
- फोन मीडियाटेक Dimensity 720 SoC के साथ 8 GB रैम और 90hz डिस्प्ले के साथ आता है।
- फ़ोन में 6.5 इंच FULL HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका Screen Resolution 1080×2400 pixel है।

महीनों की अटकलों और लीक के बाद Oppo ने आखिरकार चीन में ओप्पो A72 5G के बारे में पूरी डिटेल जारी कर दी है। फोन मीडियाटेक Dimensity 720 SoC और 90hz डिस्प्ले के साथ आता है। ओप्पो A72 5G स्मार्टफोन पिछले 4G वैरिएंट के जून में लॉन्च होने के 2 महीनें बाद आया है। हालाँकि Oppo A72 5G अपने प्रोसेसर और डिस्प्ले के High fresh Rate के नजरिये से पिछले 4G वेरिएंट से भिन्न है। तो आइए एक नजर डालते हैं ओप्पो A72 5G के स्पेसिफिकेशन और कीमत पर और जाने क्या कुछ है खास…
OppoA72 5G के Specification
OppoA72 5G MediaTek की Dimensity 720 SoC द्वारा संचालित है जिसमें 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज है। Oppo A72 5G में 6.5 इंच full-HD+ resolution डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। इसमें स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.5% है और 90Hz की रेट से स्क्रीन को रिफ्रेश करता है।
इसके मुकाबले अगर Oppo A72 के4G वेरिएंट की बात करे तो वह ऑक्टा–कोर क्वालकॉम Snapdragon 665 SoC द्वारा संचालित होता है तथा 4GB रैम और128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। साथ ही उसके स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60Hz की है।
Read also – युवा पीढ़ी के लिए भविष्य की सीढ़ी : व्हाईटहैट जूनियर
ओप्पो A72 5G में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 4040mAh की बैटरी दी गई है, जबकि 4G वेरिएंट में 5000mAh की थोड़ी बड़ी बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिहाज से ओप्पो A72 5G में5G, 3.5 mm हेडफोन जैक, ब्लूटूथ v5.0, डुअल–बैंड वाई–फाई और अन्य standard कनेक्टिविटी विकल्प शामिल हैं। ओप्पो A72 5G एंड्रॉइड 10-आधारित ColorOS 7.2 चलाता है।
कैमरे की बात की जाय तो Oppo A72 5G में रियर पर एक ट्रिपल–कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 16 मेगापिक्सल का Primary कैमरा, एक अल्ट्रा–वाइड–एंगल लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का कैमरा और 2-मेगापिक्सेल का एक कैमरा शामिल है। यहां कंपनी ने कैमरा सेटअप में बदलाव करते हुए पारंपरिक Vertical डिजाइन के विपरीत A72 5G में एक स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल दिया है है। फ्रंट में ओप्पो A72 5G में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा दिया गया है।
दिलचस्प बात यह है कि Oppo A72 के 4G वैरिएंट में रियर पर एक क्वाड–कैमरा सेटअप है जिसमें 48-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मोनो सेंसर है। आगे की तरफ, इसमें सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का पंच–होल कैमरा है।
Oppo A72 5G कीमत
इस 5G स्मार्टफोन को चीन में RMB 1,899 (लगभग20,200 रुपये) में 8GB + 128GB के सिंगल वैरिएंट के साथ लॉन्च किया गया। इसे नियोन, ऑक्सीजन वायलेट और सिंपल ब्लैक सहित तीन अलग–अलग रंग विकल्पों में जारी किया गया है। जुलाई के अन्तिम सप्ताह तक यह चीन में सेल के लिए उपलब्ध हो जायेगा। वैश्विक लॉन्च के बारे में Oppo ने स्मार्टफोन के कुछ भी नहीं बताया है।
See Also : Fake Followers Scam में कई सेलिब्रिटीज का नाम आया सामने
Creator Click लेकर आता है आपके लिए टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित लेटेस्ट अपडेट्स और न्यूज। टेक से सम्बन्धित किसी भी जानकारी जानने के लिए नीचे कमेंट्स में पूछे। आपकी टिप्पणियाँ व सुझाव हमारे लिए अमूल्य है।