क्रिएटर क्लिक: यदि आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं, तो जाहिर सी बात है कि आप भी इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं। यदि आप इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं, तब आपको यह बात जरूर पता होनी चाहिए की, इंटरनेट को किसने बनाया? इंटरनेट का मालिक कौन है? इंटरनेट कब बना? और इंटरनेट काम कैसे करता है? आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब।
इंटरनेट क्या है? कैसे काम करता है? और इंटरनेट को किसने बनाया? इस जानकारी को आप इस वीडियो के माध्यम से भी देख सकते हैं।
सबसे पहले हम यह जानते हैं कि इंटरनेट कब और कैसे बना?
सन 1960 से लेकर सन 1970 के दशक के मध्य इंटरनेट की शुरुआत हुई थी। शुरू में इंटरनेट को केवल खुफिया जानकारी के आदान-प्रदान के लिए प्रयोग किया जाता था। इंटरनेट का आविष्कार अकेले किसी एक व्यक्ति ने नहीं किया है। इसे बनाने में कई लोगों का योगदान है। लेकिन वेंट सेर्फ और बॉब कोन को इंटरनेट का जनक माना जाता है।
अब हम जानते इंटरनेट काम कैसे करता है?
इंटरनेट के कार्यशैली को समझना बेहद ही आसान है। एक तरफ सरवर होता है तथा दूसरी तरफ क्लाइंट होता है। बीच में आईएसपी अर्थात इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर होते हैं। क्लाइंट यानी आप जो इस वक्त अपने फोन पर इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं। आईएसपी अर्थात जिस कंपनी का सिम उपयोग कर रहे हैं। सरवर अर्थात जहां पर यह पोस्ट सेव किया गया है।
आइए जानते हैं कि इंटरनेट का मालिक कौन है?
इसे समझना भी काफी आसान है। क्योंकि इंटरनेट का अकेला कोई एक मालिक नहीं है। इंटरनेट को कई बड़ी बड़ी कंपनियां मिलकर चलाती हैं। जिनमें की टियर 1 टियर 2 और टियर 3 जैसी कंपनियां शामिल है। टियर वन कंपनियां वह कंपनियां होती है जो ढेर सारे ऑप्टिक फाइबर केबल को एक देश से दूसरे देश तक पहुंचाती है। हमारे देश की टियर वन कंपनी है टाटा। टियर टू कंपनियां वह कंपनियां होती है, जो पूरे देश में इंटरनेट का संचार करती हैं। जैसे कि जिओ, बीएसएनएल, आइडिया इत्यादि। टियर 3 कंपनियां व कंपनियां होती है, जो किसी छोटे शहर या कुछ शहरों तक इंटरनेट की सुविधा प्रदान करती है। हमारे यहां टियर 3 कंपनियां है जैसे तिकोना, भारत इंटरनेट इत्यादि।
रोजाना नई टेक्नोलॉजी से जुड़ी खबरों के लिए रोज़ाना विजिट करें क्रिएटर क्लिक को। पोस्ट पसंद आये तो इसे लाइक करें। इस पोस्ट से जुड़े किसी भी सवाल एवं सुझाव के लिए आप नीचे कमेंट अवश्य करें।
अपना अमूल्य समय देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, शुभ दिन