इंटरनेट की जरूरत आज हम सभी को है और बिना इंटरनेट के आज दुनिया की कल्पना करना भी नामुमकिन है। आज इंटरनेट की पहुंच हर एक क्षेत्र तक हो चुकी है ऐसे में आज दुनिया 4G के बाद और ज्यादा बदल चुकी है। लेकिन हम अपनी जरूरत के लिए किसी और को नुकसान पहुंचाए यह भी ठीक नहीं है। हाल ही में आई एक खबर के अनुसार नीदरलैंड के हेग शहर में 5G टेस्टिंग के दौरान अचानक लगभग 200 से ज्यादा पक्षियों की जान चली गई थी, ऐसा क्यों और कैसे हुआ और 5G से हमें क्या क्या नुकसान हो सकते हैं आइए जानते हैं इस पोस्ट के माध्यम से।
5G की अधिक जानकारी के लिए आप इस वीडियो को भी देख सकते हैं।
5G की अधिक जानकारी के लिए आप इस वीडियो को भी देख सकते हैं।
पहले लोगों को केवल इंटरनेट की जरूरत ब्राउजिंग तथा बहुत कम डाउनलोडिंग के लिए होती थी, क्योंकि उस वक्त इंटरनेट की स्पीड इतनी ज्यादा नहीं थी। उसके बाद 2G आया फिर 3G और अब 4G, लेकिन अभी तक 5G कहीं भी पूरी तरह से शुरू नहीं हुआ है। लेकिन लोगों में 5G नेटवर्क को लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है। 3G के बाद 10 गुनी ज्यादा स्पीड के साथ 4G लांच हुआ और अब 5G, 4G से लगभग 50 गुना ज्यादा स्पीड के साथ लांच होगा, जिससे हमें इससे फायदा तो बहुत होगा और साथ ही इस का दोगुना नुकसान भी होगा।
5G नेटवर्क के जितने ज्यादा फायदे हैं इतने ज्यादा इसके नुकसान भी हैं। हाल ही में हुए नीदरलैंड के हादसे में 200 से ज्यादा पक्षियों की जान चली गई। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि इस नेटवर्क को काफी हाई फ्रिकवेंसी पर टेस्ट किया जा रहा था और यह फ्रिकवेंसी छोटे पक्षियों और जीवो के लिए काफी नुकसानदायक है। हाई फ्रिकवेंसी आम इंसानों के लिए भी काफी नुकसानदायक है। इससे आपको दिमाग की तौर पर नुकसान पहुंचता है तथा इससे डिप्रेशन, अवसाद और कैंसर जैसी घातक बीमारियां भी हो सकती हैं।
हालांकि 5G टेस्टिंग के दौरान हुए इस हादसे के बाद इस कमी को दूर करने के लिए लगातार रिसर्च किए जा रहे हैं और ऐसा माना जा रहा है कि 5G टेस्टिंग होने से पहले ही इस बड़ी समस्या से हम सभी को निजात मिल जाएगा। लेकिन यहां दिक्कत इतनी ही नहीं है, 5G आने के बाद हैकिंग की संभावनाएं भी बहुत ज्यादा बढ़ जाएंगी। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है 5G की 50 गुनी स्पीड, क्योंकि यदि हैकर को आपके लैपटॉप पीसी या सर्वर तक पहुंच एक बार कुछ मिनटों के लिए भी हो जाए तो, वह आपके सभी जानकारियों और फाइल्स को चुटकियों में कॉपी कर लेगा।
रोजाना नए टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारियों के लिए फॉलो करें क्रिएटर क्लिक को तथा इस पोस्ट से जुड़े किसी भी सवाल एवं सुझाव के लिए आप नीचे कमेंट अवश्य करें।
अपना अमूल्य समय देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, शुभ दिन