दोस्तों, आज हम प्रस्तुत कर रहे है August 2020 में उपलब्ध Best Mobile under 10000। कौन नहीं चाहता अपने मेहनत की कमाई से खरीदे गये सामान से अधिकतम लाभ उठा सके। आज हम इन सभी स्मार्टफोन के अपडेटेड फीचर्स और स्पेसिफिकेशन जानेंगे, जिससे आप खुद तय कर सके, आपके 10000 में बेस्ट स्मार्टफोन लिए कौन सा अच्छा रहेगा ।
Best Mobile under 10000
Samsung Galaxy M01s
Best phone under 10000 में सबसे निचले पायदान से शुरू करते हुए Samsung Galaxy M01s की बात करते है। इसमें 6.2 इंच एचडी+ डिस्प्ले व 720×1520 का रिसोल्यूशन के साथ इनफीनिटी-वी डिस्प्ले दिया गया है। एंडायड 9.0 पाई पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में MediaTek के 2.0 GHz MT6762 Octa Core प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी तक की स्टोरेज मेमोरी उपलब्ध है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 512 जीबी बढ़ाया जा सकता है।

ड्यूअल प्राइमरी कैमरा फ्लैश के साथ दिया गया है। जो 13 MP (F1.8) और साथ में 2 MP (F2.4) का डेप्थ कैमरा लाईव फोकस के साथ है। सामने 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा F2.0 एपेरेचर के साथ दिया गया है। 4000 mAh की बैटरी के साथ यह दो रंगों ग्रे व लाइट ब्लू कलर्स में उपलब्ध है। इस फोन के अन्य फीचर्स में फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, ड्यूअल 4G आदि सभी बेसिक फीचर्स उपलब्ध है।
इन सबके साथ सैमसंग का सबसे भरोसेमंद ब्राण्डनेम जुड़ा है। यह स्मार्टफोन रु. 9999/- में अमेजन, रिलायंस डिजीटल व सैमसंग ई-स्टोर पर उपलब्ध है।
OPPO A12
10000 में बेस्ट मोबाइल की इस लिस्ट में Oppo A12 में मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हेलियो पी35 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी मेमोरी और 32 जीबी स्टोरेज क्षमता दी गयी है। इसमें मिलता है वाटरड्रॉप स्क्रीन डिस्प्ले 6.22 इंच एचडी+ जिसका रिसोल्यूशन 720×1520 पिक्सल है।
दो प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। फ्रंट सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। 4230 एमएएच की बैटरी और 256 जीबी तक स्टोरेज क्षमता बढ़ाने के लिए एसडी कार्ड स्लाट दिया गया है।
यह आकर्षक ब्लू व ब्लैक कलर्स में 3D डायमण्ड ब्लेज डिजाइन के साथ आता है। अन्य फीचर्स में एआई फेस अनलाक, फिंगरप्रिंट सेंसर, डिराक साउण्ड इफेक्ट, 89% स्क्रीन-बॉडी रेशियो, गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन, एप लॉक्स इत्यादि के साथ सभी आवश्यक सेंसर व फीचर्स मौजूद है इस Best Mobile under 10000 में। यह स्मार्टफोन अमेजन व रिलायंस डिजीटल पर मात्र रु. 9990/- में उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy M01 Core – सबसे सस्ता सैमसंग स्मार्टफोन
VIVO Y12
Best Mobile under 10000 में अगला नाम है Vivo Y12 का। इसमें MediaTek Octacore Helio P22 के प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 64 जीबी तक की स्टोरेज, 6.35 इंच की हेलो फुल व्यू एचडी+ डिस्प्ले, जिसका रिसोल्यूशन 720×1544 और 89% स्क्रीन-बॉडी रेशियो है। फोन में एंड्रायड पाई 9.0 आपरेटिंग सिस्टम इंस्टाल है।
वीवो Y12 में तीन प्राइमरी कैमरा दिये गये है। मुख्य कैमरा 13 MP, साथ में AI वाइड एंगल कैमरा 8 MP का और 2 MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है। एक्स्ट्रा स्टोरेज के लिए 256 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। कम्पनी ने 5000 mAh की जम्बो बैटरी एक बार चार्ज होने के बाद दिनभर चलने का दावा किया है।
विवो Y12 दो आकर्षक रंगों में बरगंडी रेड व एक्वा ब्लू में मिरर फिनिश में उपलब्ध है। अन्य फीचर्स में अल्ट्रा गेम मोड, पाण्डा स्क्रीन प्रोटेक्शन, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलाक व अन्य सभी बेसिक फीचर्स इंस्टाल मिलेंगे। Phones under 10000 विवो Y12 का मूल्य है मात्र रु. 9990/-, यह फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
Realme 5
एक साल पहले लांच होने के बावजूद रियलमी 5 अपने दमदार प्रदर्शन और सुपर्ब फीचर्स की वजह से Best phone under 10000 की लिस्ट में शामिल है। इस स्मार्टफोन में आपको मिलता है 2 GHz Quadcore Snapdragon 665 का बेहतरीन प्रोससर, 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज मेमोरी जिसे एसडी कार्ड सपोर्ट से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इसका 6.5 इंच का एलसीडी कैपेसिटिव टच एचडी+ मिनी ड्रॉप डिस्प्ले, 720×1600 पिक्सल के रिसोल्यूशन और 89% स्क्रीन-बॉडी रेशियो के साथ एंड्रायड 9.0 पाई पर यूजर को बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है।
इस 10000 में बेस्ट स्मार्टफोन में दिये गये क्वाड कैमरा में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर लो-लाइट कंडीशन में भी अच्छे फोटो कैप्चर करता है। साथ में 8 मेगापिक्सल का 119 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल सुपर मैक्रो लेंस और साथ में 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सभी जरूरी और आधुनिक फीचर्स के साथ दिया गया है।
अन्य फीचर्स में फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अलनॉक, गोरिल्ला ग्लाग 3+ प्रोटेक्शन सहित सभी आवश्यक सेंसर मौजूद है। यह फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh बैटरी और 30 दिन का स्टैण्डबाई टाइम देता है। डायमण्ड कट होलोग्राफिक क्रिस्टल डिजाइन में ब्लू व पर्पल कलर्स में आपको यह 10000 में बेस्ट स्मार्टफोन मिलेगा फ्लिपकार्ट पर केवल रु. 9999/- में।
Redmi 8
Best smartphone under 10000 की इस लिस्ट को आगे बढ़ाते हुए रेडमी 8 ऑक्टाकोर 1.95 GHz Snapdragon 439 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 64 जीबी मेमोरी और 512 जीबी एसडीकार्ड सपोर्ट और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ उपलब्ध है। 6.22 इंच की एचडी+ आईपीएस डॉट नाच डिस्प्ले, 720×1520 का रिसोल्यूशन एंड्रायड 9.0 पाई ओएस पर स्मूदली चलता है।
प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का AI सेल्फी कैमरा दिया गया है। 5000 mAh की बैटरी टाइप सी पोर्ट और 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ दिनभर बैटरी बैकअप प्रदान करता है।
अन्य फीचर्स में फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, ड्यूअल 4G, गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन व अन्य सभी आवश्यक सेंसर से लैस है। इस स्मार्टफोन का लुक औरा मिरर डिजाइन के साथ चार रंगों के वैरियंट में उपलब्ध है- एमराल्ड ग्रीन, ओनिक्स ब्लैक, रूबी रेड व सफायर ब्लू। तो यह 10000 में बेस्ट मोबाइल आपको मिलेगा फ्लिपकार्ट और Mi ऑनलाइन स्टोर पर मात्र रु. 9999/- में।
ये भी पढ़ें : 10 दिन में लांच होंगे ये टॉप 5 Smartphones
Infinix Hot 9
Best Mobile under 10000 में अगला है Infinix Hot 9 स्मार्टफोन। इसमें मीडियाटेक का ऑक्टाकोर 2 GHz Helio P22 प्रोसेसर के साथ हमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज मिलता है, जिसे 256 जीबी तक एसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है। साथ में 6.6 इंच आईपीएस एचडी+ पंच होल डिस्प्ले, जिसका रिसोल्यूशन 720×1600 पिक्सेल है, स्क्रीन बॉडी रेशियो 90.5% दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम लेटेस्ट एंड्रायड 10 के साथ यह स्मार्टफोन उपलब्ध है।

प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल के साथ क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और लो लाइट सेंसर ट्रिपल एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। फ्रंट में इन-डिस्प्ले AI सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल फ्लैश के साथ दिया गया है।
5000 mAh बैटरी, जेम कट टेक्सचर फिनिश बैक के साथ खूबसूरत फिनिशिंग दी गयी है। अन्य खूबियों में डीटीएस एचडी सराउण्ड साउण्ड, फेस व फिंगरप्रिंट अनलॉक, ड्यूअल वोल्टे, बाइक मोड, गेम मोड आदि सहित सभी आवश्यक सेंसर व आधुनिक फीचर्स उपलब्ध है। Infinix Hot 9 ओसियन वेव और वायलेट कलर्स में बाजार में उतारा गया है। Best mobile under 10000 की लिस्ट में शामिल यह मोबाइल आपको मिलेगा फ्लिपकार्ट पर सेल में मात्र रु. 9499/- में।
Realme Narzo 10 A
Best Mobile under 10000 में अगला स्मार्टफोन है- रियलमी नारजो 10ए। इसमें मिलता है 2 GHz Octacore MediaTek Helio G70 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज, जो 256 जीबी तक एसडी कार्ड सपोर्ट के द्वारा बढ़ाया जा सकता है। इसमें 6.52 इंच का एलसीडी एचडी+ मिनिड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिसोल्यूशन 720×1600 पिक्सेल व स्क्रीन-बॉडी रेशियो 89.8% है। यह नये एंड्रायड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
इस Best mobile under 10000 में ट्रिपल रियर कैमरा, 12 MP मुख्य कैमरा के साथ 2 MP मैक्रो कैमरा व 2 MP पोट्रेट कैमरा दिया गया है। फ्रंट सेल्फी कैमरा AI ब्यूटी व एचडीआर के साथ 5 मेगापिक्सल का है।
अन्य फीचर्स में डीराक साउण्ड इफेक्ट, फिंगर व फेस अनलॉक, नाइट मोड, रिवर्स चार्जिंग इत्यादि सभी आवश्यक सेंसर व फीचर्स अवेलेबल है। यह दो रंगों में उपलब्ध है- ब्लू, व्हाईट। यह 10000 में बेस्ट स्मार्टफोन आपको मिलेगा फ्लिपकार्ट पर मात्र रु. 9999/- में।
Techno Spark Power 2
Best Mobile under 10000 की इस लिस्ट में अब हम आ चुके है अन्तिम व सबसे दमदार दावेदार पर। टेक्नो स्पार्क पॉवर 2 स्मार्टफोन मीडियाटेक 2.0 GHz Octacore Helio P22 के दमदार प्रोसेसर से लैस, 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज के साथ 7 इंच की शानदार स्क्रीन और 720×1640 पिक्सेल एचडी+ आईपीएस एलसीडी डॉटनाच डिस्प्ले के साथ 6000 mAh की पॉवरफुल बैटरी वाला यह स्मार्टफोन इस रेंज में सबसे पॉवरपैक्ट स्मार्टफोन है।

रियर में क्वाड कैमरा 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 5 मेगापिक्सल वाइड एंगल, 2 मेगापिक्सल मैक्रो व AI कैमरा के साथ क्वाड फ्लैश भी मौजूद है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल AI सेल्फी कैमरा ड्यूअल फ्लैश के साथ दिया गया है। फोन 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करता है।
इस Best mobile under 10000 में स्टीरियो साउण्ड ड्यूअल स्पीकर, 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, फिंगरप्रिंट व फेस अनलॉक सहित अनेक एडवांस्ड फीचर्स और सभी आवश्यक सेंसर्स दिये गये है। यह स्मार्टफोन तीन कलर में फ्लिपकार्ट पर मात्र रु. 9999/- में उपलब्ध है।
दोस्तों, उम्मीद है Best Mobile under 10000 की इस लिस्ट से आपको अपने काम की जानकारी अवश्य मिल गयी होगी और सही मोबाइल चुनने में सहायता मिलेगी। आपके अमूल्य सुझाव व टिप्पणियों का सदैव स्वागत है। किसी भी विषय से सम्बन्धित जानकारी के लिए कमेंट में हमें अवश्य बतायें। टेक्नॉलॉजी से सम्बन्धित लेटेस्ट न्यूज व अपडेट्स के लिए पढ़ते रहिये Creator Click।
[…] Read Also -:Best Mobile under 10000 available in August 2020 […]