5 अगस्त को होने वाले “Galaxy Unpacked” इवेंट में कंपनी पेश करेगी 5 नए प्रोडक्ट ,जाने क्या होगा पेश
सैमसंग के अध्यक्ष और मोबाइल कम्यूनिकेशन के प्रमुख TM ROH ने सोमवार को कहा कि कंपनी अगस्त में पांच नए उत्पाद लॉन्च करेगी।
दक्षिण कोरिया की प्रमुख मोबाइल ने 5 अगस्त को 5 नए प्रोडक्ट को पेश करने की घोषणा की है , पर Mr ROH. ने यह नहीं बताया कि अगले महीने कौन से नए उत्पाद सामने आएंगे, लेकिन हम पहले से ही जानते हैं कि गैलेक्सी नोट 20 इवेंट में स्टार आकर्षण होगा।
दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अगस्त में गैलेक्सी नोट स्मार्टफोन की एक नई लाइन लॉन्च की है। अफवाह यह है कि इस वर्ष के प्रमुख मॉडल को गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा कहा जाएगा।
इसके साथ ही जानकारों का मानना है कि सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 2, गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 जी के लॉन्च के लिए भी तैयार है।
इसके साथ कंपनी नए Airpods जिसमे एक्टिव वॉइस कैंसलेशन जैसी खूबियां होंगी ।
साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि सैमसंग अपने नए स्मार्टवॉच को भी पेश कर सकता है।
Mr. Roh ने बताया कि कंपनी ने पिछले छः महीने से रिसर्च और डेवलपमेंट और बेहतर उत्पाद लाइन में भारी निवेश किया है। वह कहते हैं कि उपभोक्ताओं को आने वाले महीनों में सैमसंग से कई नई और बेहतरीन प्रोडक्ट की उम्मीद करनी चाहिए।