Creator Click : यदि आप आइडिया एयरटेल या जिओ इन तीनों में से किसी भी कंपनी का सिम उपयोग करते हैं, तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से आपको इन तीनों कंपनियों के कवरेज तथा 4G स्पीड से संबंधित एक ताजा रिपोर्ट आपके सामने प्रस्तुत है। स्पीड टेस्ट करने वाली एक कंपनी Ookla द्वारा किए गए एक 4G कवरेज टेस्ट के रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्री की जिओ एक बार फिर से नंबर वन पर है।

- इस सर्वे के अनुसार, स्पीड टेस्ट कंपनी ने 15 शहरों में अपने कवरेज रिपोर्ट को शुरू किया था। इन रिपोर्ट्स में पाया गया कि रिलायंस जिओ 98.8% क्षेत्रों में पूरी तरह से सक्रिय है। अर्थात नेटवर्क कवरेज के मामले में काफी व्यवस्थित है।
- इसके साथ ही दूसरे नंबर पर एयरटेल कंपनी का नाम आता है। एयरटेल 90% कवरेज के साथ दूसरे स्थान पर आता है।
- इसके बाद क्रम आता है वोडाफोन कंपनी का। वोडाफोन इन दोनों की तुलना में 84.6% सक्रिय है इन 15 शहरों में।
- इसके बाद नंबर आता है आइडिया का, आइडिया इन सभी कंपनियों से सबसे नीचे चल रही है। यह अन्य कंपनियों के तुलना में 82% सक्रिय है, इन 15 शहरों में।

अब हम बात करते हैं इंटरनेट स्पीड की, इंटरनेट स्पीड के मामले में एयरटेल ने बाजी मार ली है।
- एयरटेल की एवरेज स्पीड 11.23 एमबीपीएस थी।
- जबकि वोडाफोन की एवरेज स्पीड 9.13 एमबीपीएस पाई गई।
- लेकिन जियो और आइडिया की स्पीड इन दोनों से बहुत ही कम थी। इन दोनों के 4G स्पीड का आकलन कर पाना थोड़ा सा मुश्किल था। जिओ की स्पीड का आकलन इस कारण नहीं हो पा रहा था क्योंकि जियो पर भारत की सबसे ज्यादा यूजर ट्रैफिक रहती है। इस कारण इसकी स्पीड ऊपर नीचे होती रहती है।

यही कारण है कि वोडाफोन तथा एयरटेल की स्पीड इतनी ज्यादा तेज है। क्योंकि इन दोनों नेटवर्क्स पर उपयोगकर्ता काफी कम है। या हम यह कह सकते हैं कि इन दोनों नेटवर्क पर वही उपयोग करता है जिन्होंने अभी तक अपना सिम पोर्ट नहीं करवाया है या वह उसी कंपनी का सिम उपयोग कर रहे हैं।
रोजाना नई टेक्नोलॉजी से जुड़ी खबरों के लिए नीचे दिए गए फॉलो बटन को दबाएं। पोस्ट पसंद आये तो इसे लाइक करें। इस पोस्ट से जुड़े किसी भी सवाल एवं सुझाव के लिए आप नीचे कमेंट अवश्य करें।
अपना अमूल्य समय देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, शुभ दिन
jio